महाकुंभ नगरी (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। कुंभ नगरी के सेक्टर 1 में त्रिवेणी मार्ग परेड मैदान पर आयोजित हैंडलूम प्रदर्शनी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। प्रदर्शनी में श्रद्धालु हैंडलूम से बने उत्पादों की शानदार प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे हैं। प्रदर्शनी में साड़ी सलवार-सूट कुर्ता-पायजामा, जैकेट, घर के पर्दे सोफे के कवर आदि उपलब्ध हैं। प्रदर्शनी का उद्घाटन एमएसएमई, खादी, ग्रामोद्योग, रेशम उत्पादन, कपड़ा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार राकेश सचान ने किया। यह प्रदर्शनी 26 फरवरी तक चलेगी। इस प्रदर्शनी में विभिन्न उत्पादों के 77 स्टॉल्स लगें हैं।
श्री सचान ने इस खास अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री हैंडलूम एवं पावर लूम उद्योग विकास योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसके अंतर्गत पावर लूम बुनकरों के लिए पावर लूम के क्रय मूल्य का 60 प्रतिशत अधिकतम पचहत्तर हजार एक लूम तथा डेढ़ लाख रुपए दो लूम के लिए सब्सिडी दी जा रही है।
इस प्रदर्शनी में बुनकरों और हथकरघा द्वारा तैयार किये गए राज्यों के पारंपरिक वस्त्रों सहित पिट लूम, फ़्रेम लूम, बैकस्ट्रैप लूम, फ़्लाई शटल लूम, चित्तरंजन, सादा बुनाई, ट्विल बुनाई, साटन बुनाई भी मौजूद हैं। वहीं चटाई, कालीन, गलीचे, चादरें, कुशन कवर, रेशमी स्कार्फ़, बिस्तर लिनन, टॉयलेट लिनन, रसोई लिनन भी हैं। इसके अलावा कांचीपुरम रेशम साड़ियां, माहेश्वरी साड़ियां, बाग प्रिंट साड़ियां, चंदेरी रेशम साड़ियां, टसर रेशम साड़ियां, बनारसी, रेशम साड़ियां, कॉटन के ड्रेस मटेरियल, साड़ियाँ, दुपट्टे, चादर, बेडशीट तथा खादी वस्त्रों और ग्रामोद्योग द्वारा निर्मित सामग्रियों के स्टॉल लगाए गए हैं।