Sunday , February 23 2025

खुनखुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में NAAC पर हुई कार्यशाला

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। खुनखुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में CRISP के सहयोग से NAAC पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें डीएवीपीजी कॉलेज, नारी शिक्षा निकेतन डिग्री कॉलेज, शशि भूषण गर्ल्स डिग्री कॉलेज, मुमताज़ पीजी कॉलेज, महिला महाविद्यालय, कृष्णा गर्ल्स डिग्री कॉलेज के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के लॉ डिपार्टमेंट के डॉ. बलराज सिंह चौहान ने NEP 2020 एंड परामीटर्स ऑफ़ क्वालिटी एजुकेशन पर चर्चा की। 

दिव्या मालाकार ने NAAC बाइनरी एंड क्वालिटी परामीटर्स पे डिसकस किया। चन्द्रमणि ने AEDP, कौशल से जुड़े कोर्सस, भारतीय ज्ञान परम्परा पर विचार विमर्श किया। साथ ही विभिन्न महाविद्यालय से आये हुए प्राध्यापकों ने NAAC से सम्बंधित विभिन्न प्रश्न पूछे और अपनी जानकारी भी साझा की। 

इस कार्यशाला में NAAC, सोल्लब्रेशन, डाटा मैनेजमेंट पर फोकस किया गया। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि इस तरह की कार्यशाला भविष्य में आयोजित होती रहेंगी जिससे NAAC से सम्बंधित उद्देश्यों को पूरा कर सके। कार्यशाला में जय नारायण पीजी कॉलेज से प्रो. मनोज पांडे एवं खुन खुन गर्ल्स पीजी कॉलेज के समस्त टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहे। कॉलेज में कार्यशाला को आयोजित कराने में IQAC से डॉ. पूनम रानी भटनागर, डॉ. पारुल सिंह एवं डॉ. सत्यम तिवारी ने सहयोग किया। प्राचार्या प्रो. अंशू केडिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

साथ ही खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की थीम “Youth For Bharat And Youth For Digital Literacy” के अन्तर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन का प्रारंभ सरस्वती वंदना और राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ किया गया।  

प्रथम बौद्धिक सत्र में गवर्नमेंट सेक्टर एंड करियर काउंसलिंग, फिजिक्स वाला संस्था की तरफ से गौरव उपाध्याय और हिमांशु सिंह ने छात्राओं को भविष्य में आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। 

उन्होंने छात्राओं को अपनी योग्यता और सामर्थ्य की पहचान हेतु एक साइकोमेट्रिक टेस्ट भी करवाया। ताकि उनकी क्षमता का पता लग सके कि भविष्य में वह किस क्षेत्र में जाकर अपना करियर चुन सकती हैं। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में छात्राओं के मध्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शतरंज प्रतियोगिता में अनुश्री और कैरम प्रतियोगिता में करिश्मा चौरसिया प्रथम स्थान पर रही। शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

सप्त दिवसीय शिविर के कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या प्रो. अंशू केडिया के मार्गदर्शन, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों सुनीता यादव, डॉ. अनामिका सिंह के निर्देशन में हुआ।