लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत में एनर्जी समाधानों के अग्रणी ब्राण्ड ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने आधुनिक लिथियम-आयन एनर्जी समाधानों की नई रेंज लॉन्च करने की घोषणा की है। इस व्यापक नई रेंज में आधुनिक बैटरी सिस्टम और नेक्स्ट जनरेशन स्मार्ट इन्वर्टर शामिल हैं। इस रेंज के साथ ब्राण्ड ने देश भर में घरों, कारोबारों एवं ओद्यौगिक ज़रूरतों के लिए भरोसेमंद, प्रभावी एवं स्थायी ऊर्जा प्रबन्धन की दिशा में उल्लेखनीय कदम बढ़ाया है।
उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों एवं फ्यूचर-रैडी भारत के लिए डिज़ाइन किए गए ये समाधान इनोवेशन, सुविधा एवं दक्षता के लिए ल्यूमिनस की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। इनसे स्पष्ट है कि कंपनी आधुनिक घरों एवं कारोबारों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए स्मार्ट, अधिक प्रभावी और भविष्य के लिए तैयार ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराने हेतू इनोवेशन पर आधारित दृष्टिकोण अपना रही है।
इस नई रेंज पर बात करते हुए प्रीति बजाज (एमडी एवं सीईओ, ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़) ने कहा, ‘‘ल्यूमिनस में हम अपने हर कार्य में इनोवेशन को सबसे ज़्यादा महत्व देते हैं। देश निरंतर अधिक हरित एवं अधिक प्रत्यास्थ ग्रिड की ओर अग्रसर है, ऐसे में हमारा उद्देश्य घरों एवं कारोबारों को ऐसी स्मार्ट तकनीकों के साथ सशक्त बनाना है, जो बेहतर परफोर्मेन्स, सुरक्षा एवं स्थायित्व को सुनिश्चित करें। दुनिया में लिथियम-आयन का अडॉप्शन तेज़ी से बढ़ रहा है और हमें खुशी है कि हम भारतीय परिस्थितियों के अनुकूल विश्वस्तर पर प्रमाणित टेक्नोलॉजी लेकर आए हैं जो हमारे उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों को पूरा करेगी। 3 गुना तेज़ चार्जिंग एवं 3 गुना लम्बी लाईफ के साथ हमारा लिथियम-आयन पोर्टफोलियो सुविधा एवं विश्वसनीयता में काफी सुधार लाता है।’’
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal