Sunday , February 23 2025

ComedK यूनिगेज यूजीईटी की प्रवेश परीक्षाएं 10 मई को, ऐसे करें आवेदन

400 से अधिक केंद्रों पर 1.2 लाख से अधिक छात्रों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पिछले पांच दशकों में, कर्नाटक ने हायर एजुकेशन में अपने आप को हमेशा आगे रखा है। जिसने देश के सभी कोनों से बड़े बड़े सपने देखने वाले इंजीनियरों को आकर्षित किया है। राज्य में कई अच्छे कॉलेज हैं, जहां अलग-अलग तरह के कोर्स उपलब्ध हैं। यहां के छात्रों को अच्छी नौकरियां भी मिलती हैं। इस स्ट्रोंग एजुकेशन सिस्टम की वजह से स्किल्ड लोग तैयार हो रहे हैं, जो देश और विदेश में कामयाबी हासिल कर रहे हैं।

कॉमेडके यूजीइटी  / यूनिगेज 2025 प्रवेश परीक्षा 10 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कर्नाटक के 150 से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेजों और देशभर के 50 से ज्यादा प्राइवेट और सेल्फ- फंडेड यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए होती है। इसे कुपेका (केयूपीईसीए) और यूनिगेज से जुड़े संस्थानों में बी.ई/बी.टेक में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है।

यह ऑनलाइन परीक्षा भारत के 200 से ज्यादा शहरों में 400 से अधिक सेंटर पर होगी। जिसमें यूपी के आगरा, अलीगढ़, बरेली, ग़ाज़ियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, झाँसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, नोएडा, प्रयागराज और वाराणसी शहर भी शामिल हैं। इसमें 1,20,000 से ज्यादा छात्र शामिल हो सकते हैं। देशभर के छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

छात्र 3 फरवरी 2025 से 15 मार्च 2025 तक www.comedk.org या www.unigauge.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

2022 में, कॉमेडके ने छात्रों की स्किल्स को सुधारने के लिए कई कोर्स प्रदान करके छात्रों को वर्कफोर्स के लिए तैयार करने के लिए 8 कॉमेडके केर्स (KARES) इनोवेशन हब पेश किए। कॉमेडके के अब कर्नाटक में 10 इनोवेशन हब हैं, जिनमें से 4 बेंगलुरु में और बाकी मैसूरु, कलबुर्गी, मैंगलोर, बेलगाम, तुमकुरु और हुबली में हैं। ये सेंटर 5,000 स्क्वायर फुट में फैले हैं और लकड़ी के रूटिंग, रैपिड प्रोटोटाइप, लेजर कटिंग, 3 डी प्रिंटर, एआर/वीआर तकनीकी आदि सहित मॉडर्न टूल्स से लैस हैं। इनोवेशन हब मॉडर्न सेक्टर जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (एआईएमएल), रोबोटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), इनोवेशन और डिजाइन थिंकिंग (आईडीटी) शामिल हैं।

कॉमेडके के एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी डॉ. कुमार ने कहा, “कॉमेडके का मानना है कि किसी छात्र की योग्यता ही उसकी शिक्षा का आधार होनी चाहिए। कॉमेडके यूजीइटी परीक्षा फेयरनेस, ट्रांसपेरेंसी और ऑपर्च्यूनिटी देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस प्लेटफॉर्म से 150 से ज्यादा बेहतरीन कॉलेज छात्रों को प्रवेश देते हैं और हम युवा प्रतिभाओं को अच्छी शिक्षा से जोड़ने पर गर्व महसूस करते हैं।“

ईआरए फाउंडेशन के सीईओ पी. मुरलीधर कहते हैं, “हम यूनिगेज के जरिए निष्पक्षता और पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए समर्पित हैं। यह प्लेटफॉर्म भारत के भविष्य के कार्यबल के समग्र विकास में मदद करता है। हमें इस उद्देश्य में योगदान देने पर गर्व है।

एप्लीकेशन और एग्जाम प्रोसेस ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। एप्लीकेशन और एग्जाम प्रोसेस की जानकारी www.comedk.org और www.unigauge.com पर उपलब्ध हैं।

महत्वपूर्ण जानकारी: www.comedk.org और www.unigauge.com ही कॉमेडके और यूनिगेज की ऑफिशियल वेबसाइट हैं। छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन और जानकारी के लिए केवल ऑफिशियल वेबसाइट का ही उपयोग करें।