Wednesday , January 22 2025

एलटीएफ : पहले नौ महीने में बढ़कर 2,007 करोड़ रुपये पहुंचा समेकित पैट

मुंबई (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। देश की प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में से एक एलएंडटी फाइनेंस लि. का समेकित पैट चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीने में बढ़कर 2,007 करोड़ रुपये पहुंच गया। यह एक साल पहले की तुलना में 14 फीसदी अधिक है। वहीं, दिसंबर, 2024 तिमाही में कंपनी का समेकित पैट 626 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही के लिए 15,210 करोड़ रुपये का तिमाही रिटेल डिसबर्समेंट दर्ज किया है, जो पिछले साल की तुलना में 5 फीसदी अधिक है। तिमाही के दौरान रिटेल बुक का आकार 92,224 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 23 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है।

इसके अलावा, कंपनी के ग्राहक केंद्रित PLANET एप ने 31 दिसंबर, 2024 तक 1.5 करोड़ से अधिक डाउनलोड को पार कर लिया है। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों से 13.8 लाख से अधिक डाउनलोड शामिल हैं। आज तक, इस चैनल ने 3,100 करोड़ रुपये से अधिक का संग्रह किया है और 10,500 करोड़ रुपये (वेब सहित) से अधिक की सोर्सिंग की है। यह एप ग्राहकों के लिए एक शक्तिशाली डिजिटल चैनल के रूप में उभरा है।

वित्तीय नतीजों पर टिप्पणी करते हुए एलटीएफ के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुदीप्ता रॉय ने कहा, “माइक्रोफाइनेंस क्षेत्र में कुछ मैक्रो (वृहद) चुनौतियों के बावजूद हमने स्थिति को प्रभावी ढंग से प्रबंधित किया है। हमें उम्मीद है कि अगली कुछ तिमाहियों में माहौल काफी बेहतर होगा।

विश्वस्तरीय क्रेडिट अंडरराइटिंग और मॉनिटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की दिशा में हमारे निवेश एवं प्रयास निरंतर जारी हैं। इसी के अनुरूप हमारी नेक्स्ट जेनरेशन के थ्री डायमेंशनल क्रेडिट अंडरराइटिंग इंजन ‘प्रोजेक्ट साइक्लॉप्स’ को टू-व्हीलर फाइनेंस में 100 फीसदी डीलरशिप तक बढ़ाया गया और फार्म इक्विपमेंट फाइनेंस व्यवसाय के लिए भी इसे चालू किया गया।

कर्ज परिदृश्य में नवाचार की हमारी खोज में एलटीएफ ने अत्याधुनिक क्रेडिट समाधान विकसित कर पेश करने के लिए अमेजन पे के साथ एक रणनीतिक साझेदारी शुरू की। हमने अपने उपभोक्ताओं को सहज डिजिटल ऋण अनुभव प्रदान करते हुए पर्सनल लोन के लिए भी फोनपे के साथ साझेदारी का विस्तार किया।

इसके अलावा, हमने KAI लॉन्च किया है, जो एक एआई-संचालित चैटबॉट है और होम लोन अनुभव में क्रांतिकारी बदलाव लाता है। हमें बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई) क्षेत्र में एआई के वास्तविक दुनिया के प्रयोगों पर केंद्रित भारत के प्रमुख एआई-थीम वाले कार्यक्रम RAISE’ 24 की मेजबानी करके भी खुशी हुई। जैसा कि हम आगे देखते हैं, हम अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए नवाचार और अपनी पेशकशों को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित हैं।”