लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भव्य शोभा यात्रा के साथ पर्वतीय महापरिषद द्वारा आयोजित 10 दिवसीय उत्तरायणी कौथिंग-2025 का आगाज हो गया। पहले दिन का शुभारम्भ धार्मिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नारायण दत्त पाठक द्वारा मंत्रोच्चारण और श्री बागनाथ जी की आरती से हुआ।
भव्य शोभा यात्रा में पुरोहित, पर्वत गौरव सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ जन, उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्व धार्मिक स्थलो की झांकी, नन्दा राजजात यात्रा की झांकी, लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रो से अपने पारम्परिक परिधानों में आये दलो की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
उत्तरायणी कौथिंग-2025 की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद राज्यसभा सांसद व पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, समारोह अध्यक्ष पूर्व राज्यपाल भगत सिह कोशियारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विशिष्ठ अतिथि सुबोध उनियाल (वनमंत्री उत्तराखण्ड) अति विशिष्ठ अतिथि महापौर सुषमा खर्कवाल, पार्षद प्रमोद सिह राजन, पार्षद शैलेन्द्र वर्मा, महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी भी उपस्थित रहे।
महापरिषद के मुख्य संयोजक टीएस मनराल, संयोजक केएन चन्दोला, अध्यक्ष गणेश चन्द जोशी व महासचिव महेन्द्र सिह रावत ने पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिन्ह भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया। पर्वतीय महापरिषद द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाने वाला पर्वत गौरव सम्मान इस वर्ष पूर्व राज्यपाल भगत सिह कोश्यारी को दिया गया।
कौथिग स्थल पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा. बीएस नेगी के संयोजन में निःशुल्क चिकित्सा कैम्प आयोजित किया गया है। जिसमें राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कालेज के डा विश्वजीत गुप्ता, डा. प्रियंका भटट, डा. अनिरूद्व कुमार, डा. बिलाल व डा. तूलिका ने अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान की।
मीडिया प्रभारी हेमंत सिह गड़िया ने बताया कि कौथिग स्थल में उत्तराखण्डी खाद्य पदार्थों, गहत, राजमा, मटुवे का आटा, जखया, बुरास का जूस, आवले, माल्टे का जूस, लोहे के बर्तन, कडाई, तवा, दरान्ती, ड्राई फूरूटस, अचार नीबू, आवला, अदरक, लहसुन व ऊनी कपड़े सहित कई स्टाल्स है।