- सबसे बड़ा आकर्षण पगड़ी बांधने की प्रतियोगिता रही, जिसमें हर उम्र के पुरुषों ने लिया हिस्सा
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फ़ीनिक्स यूनाइटेड में आयोजित तीन दिवसीय लोहड़ी महोत्सव ने लोगों को उत्सव की उमंग और पंजाबी संस्कृति के आनंद से रूबरू किया। पूरे मॉल को पारंपरिक पंजाबी थीम से सजाया गया, जिससे उत्सव का माहौल और भी ख़ास हो गया।
पहले दिन महोत्सव की शुरुआत मास्टर ऑफ़ सेरेमनी के साथ थीम आधारित खेलों से हुई। खेलों में सबसे बड़ा आकर्षण पगड़ी बांधने की प्रतियोगिता रही, जिसमें विभिन्न आयुवर्ग के पुरुषों ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान पंजाबी संस्कृति, और विरासत के बारे में जानकारी दी गई, जिससे ग्राहकों को पारंपरिक विरास से जुड़ने का मौका मिला।
महोत्सव के दूसरे दिन मॉल के फाउंटेन क्षेत्र में लाइव बैंड परफॉर्मेंस का आयोजन किया गया। यहाँ बैंड ने मशहूर पंजाबी गानों और धुनों के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शकों ने गीतों पर झूमते हुए कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। लाइव संगीत ने माहौल को बहुत जीवंत बनाया, और लोगों ने इसे सराहा।
तीसरे और अंतिम दिन लोहड़ी पर्व के साथ महोत्सव का समापन पारंपरिक तरीके से पवित्र लोहड़ी अग्नि प्राज्ज्वलन और भांगड़ा ट्रूप की धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ हुआ। फाउंटेन क्षेत्र में भांगड़ा के जोशीले नृत्य ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पारंपरिक गीतों और लोहड़ी की आग ने सभी को इस त्योहार की पवित्रता और उल्लास का अनुभव कराया।
फ़ीनिक्स यूनाइटेड ने इस आयोजन के जरिए पंजाबी समुदाय को सम्मान देते हुए शहरवासियों के लिए एकता और संस्कृति का प्रतीक प्रस्तुत किया। इस उत्सव ने न केवल ग्राहकों का मनोरंजन किया बल्कि उन्हें लोहड़ी के महत्व से भी परिचित कराया।
फ़ीनिक्स मिल्स के सीनियर सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने कहा, “लोहड़ी केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि हमारे देश की सांस्कृतिक विविधता और परंपराओं का प्रतीक है। फ़ीनिक्स यूनाइटेड में हमने इस उत्सव को इस तरह से मनाने का प्रयास किया, जिससे सभी समुदायों को जोड़ने और उन्हें पंजाबी संस्कृति का अनुभव कराने का मौका मिले। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में हमारे ग्राहकों ने जो उत्साह और भागीदारी दिखाई, वह हमारे लिए बेहद प्रेरणादायक है। भविष्य में भी हम ऐसे आयोजन करते रहेंगे, जो सभी के लिए यादगार बनें।”