लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बैटरी निर्माता एवरैडी ने विभिन्न शहरों में अपनी अल्टीमा बैटरियों की रैपिड डिलीवरी को सुनिश्चित करने के लिए कन्ज़्यूमर इंटरनेट कंपनी ज़ेप्टो के साथ साझेदारी की घोषणा की है। स्मार्ट रिमोट, ब्लड प्रेशर मॉनिटर जैसी डिवाइसेज़ और बच्चों के खिलौने बैटरियों पर ही चलते हैं। अगर बैटरी खत्म हो जाए तो इसे तुरंत बदलने की ज़रूरत होती है।
उपभोक्ताओं की इन्हीं ज़रूरतों को पूरा करने के लिए एवरैडी अल्टीमा ने ज़ेप्टो के साथ हाथ मिलाया है। ताकि उच्च गुणवत्ता की लम्बी चलने वाली बैटरियांं को आसानी से उन तक डिलीवर किया जा सके। यह पार्टनरशिप इस बात की गारंटी देती है कि एवरैडी की अल्टीमा बैटरियां, जिन्हें 400 फीसदी लम्बा चलने के लिए जाना जाता है, ज़रूरत पड़ने पर ज़ेप्टो प्लेटफॉर्म के यूज़र्स तक मिनटों में डिलीवर की जाएं।
अनिरबन बैनर्जी (सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं एसबीयू हैड (बैटरीज़ एण्ड फ्लैशलाईट्स) एवरैडी इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड) ने कहा, ‘‘हेल्थ मॉनिटरिंग डिवाइसेज़ से लेकर बच्चों को खुशी देने वाले खिलौनों तक, बैटरी की पावर हमारे जीवन के महत्वपूर्ण पलों से ताल्लुक रखती है। आप ब्लड प्रेशर जांच रहे हैं या बच्चे अपने खिलौने से खेल रहे हैं, उस समय अगर बैटरी खत्म हो जाए तो हम निराश हो जाते हैं। हमारे शानदार प्रोडक्ट एवरैडी अल्टीमा और ज़ैप्टो की रैपिड डिलीवरी के साथ हम चाहते हैं कि ज़रूरत पड़ने पर बिना देरी के बैटरी आप तक पहुंच जाए। ऐसे में यह साझेदारी उपभोक्ताओं की विश्वसनीयता और सुविधा को बढ़ाने में कारगर होगी।’
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal