Tuesday , January 7 2025

पर्वतीय महापरिषद : बैडमिंटन प्रतियोगिता में इन्होंने मारी बाजी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पर्वतीय महापरिषद द्वारा आयोजित होने वाले उत्तरायणी कौथिग मेले के अंतर्गत शनिवार को पर्वतीय महापरिषद भवन गोमती नगर कैम्पस में विभिन्न आयु वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के फाइनल मैच आयोजित हुए।

प्रतियोगिताओं का शुभारंभ पर्वतीय महापरिषद के संयोजक केएन चंदोला, अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी, खेल प्रकोष्ठ के संरक्षक पीपी पंत, खेल प्रकोष्ठ प्रभारी ख्याली सिंह कड़ाकोटी, बसन्त भट्ट, सुनील किमोठी ने किया गया। फाइनल मैच के प्रायोजक हर्ष ग्रुप व नवीन बिष्ट का विशेष सहयोग रहा।

सिंगल मैच के 60 आयु वर्ग में हरीश कांडपाल प्रथम, हरीश नेगी द्वितीय, 51 से 65 आयु वर्ग में देवेन्द्र सिंह चौहान प्रथम, डीएस राणा द्वितीय, 10 से 17 आयु वर्ग में आयुष किमोठी प्रथम, दक्ष बिष्ट द्वितीय, डबल मैच में 35 से 50 आयु वर्ग में पुष्कर पंत एवं महिपाल बिष्ट प्रथम व देवेन्द्र चौहान एवं डॉ शशांक दीक्षित द्वितीय रहे।

इस अवसर पर मंजू शर्मा पडेलिया, गोविन्द बोरा, शंकर पाण्डेय, हरीश कांडपाल, पुष्कर नयाल, रमेश उपाध्याय, भुवन पाण्डेय, कमल नेगी, जितेन्द्र उपाध्याय, देवेन्द्र मिश्रा, टीडी कांडपाल, महेन्द्र पंत, खजान सिंह नेगी दयाल सिंह रावत, पुष्कर पंत एवं प्रदीप सिंह बिष्ट, भुवन पाण्डेय भी उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि 5 जनवरी को बॉलीवॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन अटल क्रीड़ा स्थल गोमती नगर में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।