Sunday , January 5 2025

यूपी महोत्सव : ठंड भी न रोक सकी लोगों का उत्साह, खूब बिके गर्म कपड़े

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं प्रगति इवेंट के संयुक्त तत्वाधान में सेक्टर ई कमर्शियल पॉकेट ग्राउंड अलीगंज में चल रहे 17वें यूपी महोत्सव के 18वे दिन गुरुवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद भीड़ रही। महोत्सव में खाने पीने की चीजें, बढ़िया गर्म चाय, कश्मीर की शानदार शॉल, स्वेटर, जैकेट, कंबल लोगों को खूब भा रहा है। वहीं गर्म कपड़ों के स्टॉल पर सबसे ज्यादा भीड़ दिखी।

आभूषण काव्यात्मक अभिव्यक्ति पटल की संस्थापिका/अध्यक्ष डॉ. अलका गुप्ता ‘प्रियदर्शिनी’ के सौजन्य से साहित्यकारा डॉ. रत्ना बापुली दीदी मां की अध्यक्षता में कवयित्री सम्मेलन में आयोजित किया गया। जिसमें अमिता सचान, निवेदिता निवि, भारती पायल, कविता गुप्ता, काव्या, वंदना विशेष गुप्ता, रजनी राय, सुधा राज बोधवी, डॉ. आनंदेश्वरी अवस्थी, ऋतु श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष एनबी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।सांस्कृतिक संध्या में आरोही एंटरटेनमेंट के निर्देशक संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक से एक बढ़कर एक नगमे कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए। जरा देर ठहरो राम, ओ मेरे दिलके, तौबा ये मतवाली चाल, हसीना मेरी हसीना जैसे गानों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। हरीश शुक्ला, इदरीश कुमार, सलीम अब्बासी, वैष्णवी श्रीवास्तव, वंदना श्रीवास्तव ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से सभी को खूब झुमाया।