लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं प्रगति इवेंट के संयुक्त तत्वाधान में सेक्टर ई, कमर्शियल पॉकेट ग्राउंड, अलीगंज, में चल रहे 17वें यूपी महोत्सव में भीड़ उमड़ रही है। प्रत्येक दिन सांस्कृतिक मंच पर अवधि, बुंदेलखंडी, भोजपुरी, राजस्थानी सहित तमाम राज्यों के लोक संगीत एवं लोक नृत्य को कलाकारों द्वारा शानदार तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है।
छठे दिन शुक्रवार को स्वरांजलि सांस्कृतिक संस्था द्वारा आयोजित नए एवं पुराने गीतों की सदाबहार परफॉर्मेंस ने हर किसी को रोमांचित कर दिया। इंजीनियर दिनेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में नृत्य एवं गायन की अद्भुत छटा कलाकारों ने बिखेरी। शिखा एवं संजय अबरोल ने अच्छा जी मान जाओ, अरुण यादव और डॉ. प्रफुल्ल ने तुम्हारी नजर क्यों खफा, फैसल और रचना खरे ने काली तेरी चोटी है, मृदुल और सुनील श्रीवास्तव ने प्यार का नगमा है, डीके श्रीवास्तव और अनुपमा ने तू है वही प्रस्तुत किया।
एमए खान और विवेक ने यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, अरुण यादव और डॉक्टर प्रफुल्ल ने हाथों में पहन के चूड़ियां, रचना और एमए खान ने आज रपट जाए, पूनम और रंजन लाल ने हम तुम चोरी से, विवेक और मृदुल ने मैं ना भूलूंगा, सुनील कुमार, अनुपम ने प्यार से मेरी तरफ, सारिका और संजय ने यह रातें यह मौसम और डीके श्रॉफ फैसल ने तुम जो हुए मेरे हमसफर गीतों गीत को सुनाया।
महोत्सव में बीकेटी फायर स्टेशन के प्रशांत कुमार (एफएसएचओ) और उनकी टीम के शैलेंद्र यादव, रामवीर सिंह द्वारा इक्विपमेंट से लैस मोटरसाइकिल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि कहीं सकरी गली में भी यदि कोई आग संबंधित दुर्घटना होती है तो तत्काल उस पर काबू पाया जा सकता है।