- सड़कों पर उतरने लगे है साधू-संत और कथावाचक, सनातन एकता यात्रा ताजा उदाहरण
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि देश में सनातनियों की एकता और हिन्दू राष्ट्र को लेकर अब अलख जगने लगी है। साधू-संतों और कथावाचकों ने सड़कों पर उतरना शुरू कर दिया है, जिसका ताजा परिणाम बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री की चल रही पदयात्रा है।
रविवार को यहां प्रदेश के फतेहपुर में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी द्वारा आयोजित भागवत कथा में हिस्सा लेने पहुंचे ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि देश में हिन्दू महासभा की नीतियों और विचारों की राह पर चल कर देश को हिन्दू राष्ट्र बनाया जा सकता है। हमें गर्व है कि आज देश में सनातनियों की एकजुटता और हिन्दू राष्ट्र को लेकर शुरू हो चुके अभियान में पार्टियों की नीतियों और विचारों का पालन हो रहा है।
उन्होंने बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन एकता यात्रा में गूंज रहा नारा जात-पात की करो विदायी, हिन्दू भाई-भाई पर खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि धीरेन्द्र शास्त्री ने इस नारे को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है। यह नारा पहली बार नैमिषारण्य में बीते चार वर्ष पूर्व हिन्दू महासभा के दिवंगत राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिदंडी स्वामी ने दिया था। श्री त्रिवेदी ने कहा कि इस नारे के साथ देश में हिन्दू का साथ, हिंदू का विकास, हिन्दुत्व पर विश्वास के नारे की जरूरत है।
इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी के निज आवास पर भागवत कथा का श्रवण और भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रमौलि शुक्ला, विशेष सलाहकार प्रकाश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय मंत्री श्रवण मिश्रा, फतेहपुर के जिला अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।