Wednesday , January 22 2025

SBI CARD 8 फीसदी बढ़कर 4556 करोड़ पहुंचा कुल राजस्व, 404 करोड़ रूपये हुआ शुद्ध लाभ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इसी साल सितंबर में खत्म हुई वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड का वर्ष दरवर्ष आधार पर कुल राजस्व 8 फीसदी बढ़कर 4556 करोड़ रूपये हो गया है। बीते साल की दूसरी तिमाही में यह 4221 करोड़ रूपये था। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में एसबीआई कार्ड का शुद्ध लाभ 404 करोड़ रूपये रहा है जोकि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 603 करोड़ रूपये था।


एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक मंडल ने एक बैठक में 30 सितंबर, 2024 को समाप्त हुयी तिमाही के वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी है। इसके मुताबिक कंपनी की पूंजी पर्याप्तता दर 22.1 फीसदी रहीं है जोकि टीयर वन में 16.3 फीसदी है। चलन में रहे कार्ड के मामले में वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 10 फीसदी की वृद्धि के साथ यह 1.96 करोड़ हो गए हैं जबकि बीते साल इसी अवधि में यह 1.79 करोड़ थे। एसबीआई कार्ड की बाजार हिस्सेदारी वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 18.5 फीसदी रही है। कंपनी की ब्याज आय में वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 20 फीसदी की वृद्धि के साथ यह 2290 करोड़ रूपये रही है जोकि बीते साल इसी अवधि में 1902 करोड़ रूपये थी।