Wednesday , January 22 2025

Mia by TANISHQ ने कानपुर में खोला एक्सक्लूसिव ब्रांड स्टोर

  • मिआ बाए तनिष्क ने उत्तर प्रदेश में रिटेल विस्तार में उठाया महत्वाकांक्षी कदम

कानपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ट्रेंडी प्रेशियस फाइन ज्वेलरी ब्रांड्स में से एक, मिआ बाए तनिष्क ने कानपुर शहर में अपना दूसरा एक्सक्लूसिव ब्रांड स्टोर शुरू किया है। इस नए स्टोर के साथ उत्तर प्रदेश में मिआ के 11 स्टोर हो चुके हैं। जिसने क्षेत्र में ब्रांड की मौजूदगी को और भी मज़बूत किया है। यह अनोखी विरासत ब्रांड की पेशकशों में खूबसूरती जोड़ती है, अपने युवा उत्साह को दर्शाया है।

मिआ बाए तनिष्क के नॉर्थ-2 के रीजनल बिज़नेस मैनेजर अरुण भारद्वाज ने स्टोर का उद्घाटन किया। त्योहारों की खुशियों को बढ़ाने के लिए, नए स्टोर में 20% तक की छूट दी जा रही है। 31 अक्टूबर तक इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है।

मिआ बाए तनिष्क के नॉर्थ-2 के रीजनल बिज़नेस मैनेजर अरुण भारद्वाज ने उद्घाटन के अवसर पर कहा, “कानपुर में हमारे एक्सक्लूसिव मिआ स्टोर के साथ, रिटेल विस्तार करना और फाइन ज्वेलरी के लिए सबसे ज़्यादा पसंदीदा ब्रांड यह हमारा स्थान मज़बूत करना हमारा लक्ष्य है। यह रिटेल विस्तार हमें हमारे उपभोक्ताओं से मिल रहे प्यार और अपनेपन को दिखाता है। ओपन लेआऊट और बहुत ही लुभावना गुलाबी और सुनहरा इंटीरियर के साथ हमारे स्टोर ब्रांड के उत्साह और सकारात्मकता को दर्शाते हैं।