- हिंदी विवि व राजा राम मोहन राय लाइब्रेरी प्रतिष्ठान, कोलकाता का संयुक्त आयोजन
वर्धा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन कार्य करने वाली संस्था राजा राम मोहन राय लाइब्रेरी प्रतिष्ठान, कोलकाता और महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा द्वारा सार्वजनिक पुस्तकालय कर्मियों के लिए राष्ट्रीय पुस्तकालय मिशन (एनएमएल) का 47वां क्षमता निर्माण कार्यक्रम, 7 से 11 अक्तूबर तक महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन 7 अक्तूबर (सोमवार ) को पूर्वाह्न 10:00 बजे विश्वविद्यालय के तुलसी भवन स्थित गालिब सभागार में होगा।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़, तेलंगाना, गोआ और महाराष्ट्र से लगभग 50 सार्वजनिक पुस्तकालय पेशेवर प्रतिभागी भाग लेंगे। देश के विभिन्न भागों में अब तक राष्ट्रव्यापी 46 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिसमें पुस्तकालय स्वचालन सॉफ्टवेयर, गुणवत्ता, बुनियादी ढांचे, संसाधनों, अद्यतन आईसीटी उपकरणों और तकनीकों, सोशल मीडिया, पुस्तकालय संसाधनों के संरक्षण और आधुनिक पुस्तकालय सेवाओं के प्रबंधन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal