Wednesday , October 30 2024

गांधी जयंती पर विधायक ने किया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ

अयोध्या (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आरटीओ कार्यालय में महात्मा गाँधी जयंती धूम-धाम से मनाई गयी। मुख्य अतिथि सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने हरी झण्डी दिखाकर प्रचार वाहनों को संभागीय परिवहन कार्यालय से रवाना किया। उन्होंने महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रे पर माल्यार्पण करते हुये कहा कि महात्मा गाँधी ने स्वतंत्रता संग्राम में लोगों को जोड़ने का कार्य स्वच्छता अभियान से ही शुरू किया था। प्रधानमंत्री ने उनके सिद्धांतों की प्रेरणा से स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति पूरे देश को जागरूक किया है। परिवहन विभाग के आरटीओ प्रशासन एवं एआरटीओं को बधाई देते हुये उन्होंने कहा कि आशा है अभियान में सभी स्टेक होल्डर अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक से करते हुये सकारात्मक परिणाम देंगे।


आरटीओ प्रशासन ऋतु सिंह ने बताया कि महात्मा गाँधी के दर्शन के मूल सिध्दांत सत्य, अहिंसा, सत्याग्रह, अन्त्योदय, सर्वोदय पर चलते हुये वर्तमान में हर नागरिक को मजबूत आत्म बल, स्वच्छता, नियमपरायणता अपनानी चाहिए। सड़क सुरक्षा से जुडे 4ई एजुकेशन, एनफोर्समेण्ट, एमरजेंसी, इंजीनियरिंग के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। नियमों पर चल कर सभी इस महा-अभियान में सक्रिय योगदान दें। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा पखवाड़े में विभिन्न वाहन एसोसिएशन, स्कूलों, कालेजों में जागरूकता अभियान होगा। प्रवर्तन कार्य जैसे- ड्रंक एन ड्राइविंग, चेकिंग, रेफलेक्टिव टेप, आदि होंगें साथ ही पुलिस, परिवहन, शिक्षा, पीडब्लूडी, एनएचएआई, स्वास्थ्य विभाग आदि अपने दायित्व निभाएंगें।
इस अवसर पर एआरटीओ प्रशासन आरपी सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन प्रवीण कुमार सिंह, आरआई प्रेम सिंह, पीटीओ राजेश कुमार उपस्थित थे।