Sunday , October 13 2024

KISNA डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने पुणे में खोला पहला एक्सक्लूसिव शोरूम

  • डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 100% तक और गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 20% तक की छूट

पुणे (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय ज्वेलरी इंडस्ट्री में जाने-माने नाम, किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने पुणे में स्थित फ़ीनिक्स मिलेनियम वाकड़ में अपने पहले एक्सक्लूसिव शोरूम का शुभारंभ किया। यह महाराष्ट्र में ब्रांड का दूसरा एक्सक्लूसिव शोरूम और भारत का 35वाँ शोरूम है। शोरूम का उद्घाटन हरि कृष्णा ग्रुप के फाउंडर व मैनेजिंग डायरेक्टर घनश्याम ढोलकिया, आशीष मालपानी (डायरेक्टर, मालपानी ग्रुप) और किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के डायरेक्टर पराग शाह ने किया।

शुभारंभ के अवसर पर किसना, ग्राहकों को डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 100% तक और गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 20% तक की छूट दे रहा है। इसके अतिरिक्त, सितंबर माह के लिए किसना #अबकीबारआपकेलिएशॉप और जीतो कार के नाम से एक लकी ड्रॉ भी चला रहा है। ग्राहकों को इसमें हिस्सा लेने के लिए 20,000 रुपए या अधिक की डायमंड / प्लैटिनम / सॉलिटेयर ज्वेलरी या फिर 50,000 रुपए तक की गोल्ड ज्वेलरी खरीदनी होगी। चुने गए भाग्यशाली विजेताओं को किसना की ओर से एक शानदार कार उपहार में दी जाएगी।

उद्घाटन को लेकर खुशी व्यक्त करते हुए घनश्याम ढोलकिया (फाउंडर एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, हरि कृष्णा ग्रुप) ने कहा, “पुणे हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार है। ऐसे में, यहाँ पहले एक्सक्लूसिव स्टोर की शुरूआत महाराष्ट्र में हमारी पहुँच बढ़ाने में मदद करेगी। यह विस्तार हमारे ‘हर घर किसना’ विज़न के अनुरूप है, जहाँ हमारा लक्ष्य खुद को भारत के सबसे तेजी से बढ़ते ज्वेलरी ब्रांड के रूप में स्थापित करना है, ताकि हम प्रत्येक महिला के डायमंड ज्वेलरी के सपने को साकार कर सकें।”

लॉन्च को लेकर उत्साहित पराग शाह (डायरेक्टर, किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी) ने कहा, “हमें विश्वास है कि भारत के पश्चिम क्षेत्र में किसना की उपस्थिति को सुदृढ़ करने में पुणे का शोरूम अहम् भूमिका निभाएगा। शोरूम में ग्राहकों को सदाबहार क्लासिक्स से लेकर शानदार आधुनिक डिज़ाइन्स तक, ज्वेलरी की एक विस्तृत श्रृंखला मिल सकेगी। ऐसे में, किसना का लक्ष्य सभी ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करना है, जिसमें दुल्हन से लेकर हर दिन पहनी जाने वाली ज्वेलरी के प्रति विशेष रुझान रखने वाले ग्राहक शामिल हैं।”

समाज को वापस देने की किसना की प्रतिबद्धता के अनुरूप, लॉन्च इवेंट के दौरान वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ भी किया गया। इसके अतिरिक्त, किसना द्वारा जरूरतमंदों को भोजन भी प्रदान किया गया।