Tuesday , September 17 2024

“आर्किटेक्ट ऑफ मॉडर्न इंडियन संगीत रंगभूमी ” का विमोचन


वर्धा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। संगीतसूर्य केशवराव भोसले के 135 वें जयंती समारोह तथा संगीतसूर्य केशवराव भोसले राष्ट्रीय सांस्कृतिक परिषद के रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के प्रदर्शनकारी कला विभाग के सहायक प्रोफेसर, नाट्य लेखक, समीक्षक एवं नाट्य निर्देशक डॉ. सतीश पावडे के “संगीतसूर्य  केशवराव भोसले : आर्किटेक्ट ऑफ मॉडर्न इंडियन संगीत रंगभूमी ” अंग्रेजी चरित्र ग्रंथ का विमोचन संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय के प्रदर्शनकारी कला विभाग द्वारा किया गया। अंतरविद्या शाखा की अधिष्ठाता डॉ. वैशाली गुडधे के कर कमलों ने वरिष्ठ रंगकर्मी नानासाहेब देशमुख की अध्यक्षता में इस पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर संत गाडगेबाबा अध्यासन के निर्देशक डॉ. दिलीप काळे, गजल नवाज डॉ. राजेश उमाळे, संगीतसूर्य केशवराव भोसले राष्ट्रीय सांस्कृतिक परिषद की राष्ट्रीय समन्वयक मंजु संजय ठाकरे, पल्लवी यादगिरे – वैद्य आदी मान्यवर उपस्थित थे।


प्रस्तावना पाठ प्रदर्शनकारी कला विभाग के समन्वयक तथा इस समारोह के आयोजक संगीत शिरोमणी आचार्य भोजराज चौधरी ने किया। इस पुस्तक की समीक्षा का पाठ परिषद के राष्ट्रीय जनसंपर्क एवं माध्यम प्रबंधन विभाग के समन्वयक एड. आशीष हाडके द्वारा किया गया। आभार ज्ञापन प्रा. रेणुका बोधनकर ने किया। विभागीय शिक्षक डॉ. मनोज उजैनकर, डॉ. राहुल हलदे , प्रा. अमोल पानबुडे, डॉ.राजेश बोडे तथा राजु इंगोले ने कार्यक्रम का आयोजन किया। यह पुस्तक मानस पब्लिकेशन, अमरावती द्वारा प्रकाशित की गई है। डॉ. सतीश पावडे द्वारा पूर्व में लिखित संगीतसूर्य केशवराव भोसले के मराठी एवं हिंदी चरित्र ग्रंथो का विमोचन छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश एवं कोल्हापूर किया गया था।