Thursday , November 7 2024

फीनिक्स यूनाइटेड : स्पेशल वीकेंड सेल में फ्लैट 50 फीसदी की छूट

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फीनिक्स यूनाइटेड मॉल में इस वीकेंड पर एक स्पेशल वीकेंड सेल आयोजित की जा रही है। 27 और 28 जुलाई को आयोजित हो रही इस सेल में होम सेंटर, नायका, बीबा और जैक एंड जोन्स जैसे नामी ब्रांड्स भी शामिल हैं। सेल के दौरान कुछ चुने हुए ब्रांड्स पर फ्लैट 50% की छूट दी जा रही है।

फीनिक्स मिल्स लिमिटेड के सीनियर सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने कहा, “हम अपने ग्राहकों को बेहतरीन शॉपिंग अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस स्पेशल वीकेंड सेल के माध्यम से हम उन्हें आकर्षक छूटों का लाभ उठाने का अवसर दे रहे हैं।”