वर्धा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति, इंटेलेक्चुअल सोसाइटी ऑफ मीडिया प्रोमोटर्स, विधिज्ञ मंच आदि संस्थाओं की ओर से ‘एक पेड़ मां ने नाम’ के तहत बुधवार को वर्धा शहर के पिपरी मेघे ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले सम्राट नगर परिसर में पौधरोपण किया गया। पौधारोपण के तहत नीम, जामुन, कैशिया, गुलमोहर और करंज आदि प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए। वर्धा के स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति (सातारा) के यशवंत भांडेकर ने अपने खेत की नर्सरी से पौधें उपलब्ध कराए।

इस अभियान में पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया, वर्धा चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. राजेश लेहकपुरे, सचिव बी. एस. मिरगे, वर्धा जिला वन्य जीव प्रतिपालक कौशल मिश्र, वर्धा जिला विधिज्ञ मंच के ताम्रध्वज बोरकर, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ. राकेश फकलियाल, डॉ. शोभा फकलियाल, आस्था, सम्राट नगर निवासी मिलिंद थुल, प्रगति मिरगे, उज्ज्वला भांडेकर, राजेश क्षीरसागर, अन्वेश मिरगे, अश्विन श्रीवास, सचिन आडे, श्रेयश व आयुषी थुल आदि शामिल हुए। इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि पर्यावरण को बचाए रखने और प्रकृति से नाता जोड़े रखने के लिए पौधारोपण समय की आवश्यकता है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal