Sunday , November 24 2024

Suez India : पर्यावरण संरक्षण और टीम भावना के लिए आयोजित की रिले रेस

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पर्यावरण दिवस के अवसर पर सुएज़ इंडिया ने भरवारा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में रोमांचक रिले रेस का आयोजन किया, जिसमें 150 से ज्यादा कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस रेस का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाना और कर्मचारियों के बीच टीमवर्क और सहयोगात्मक को बढ़ावा देना था।

इस रिले रेस में तीन हिस्से शामिल थे, पहले दौड़, फिर साइकिल रेस और अंत में सभी प्रतिभागियों ने पौधारोपण करके फिर अपने टीम मेम्बर को बैटन देकर साइकिल से रेस ख़त्म किया। इस आयोजन में सभी कर्मचारियों ने पूरे जोश, उत्साह और टीम भावना के साथ भाग लिया।

सुएज़ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश मठपाल ने इस इवेंट की सराहना करते हुए कहा, “यह आयोजन हमारे पर्यावरण संरक्षण के संकल्प और मजबूत टीम बनाने के इरादे को दर्शाती है। इस तरह की गतिविधियों से हम अपने कर्मचारियों को प्रेरित करना चाहते हैं कि वे अपने जीवन में भी स्थिरता और पर्यावरण की रक्षा के लिए कदम उठाएं।”