Friday , January 10 2025

अपराजिता जज्बा जीत का : “मां मैं तुम सी नहीं हूं…”

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अपराजिता जज्बा जीत का समूह नेशनल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को ऑनलाइन काव्य गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी का शुभारंभ अपराजिता अध्यक्ष प्रो. सीमा सरकार ने अतिथि स्वागत के साथ किया।

गोष्ठी में मुख्य अतिथि रेनू वर्मा, अपराजिता सदस्यों संध्या, अर्चना, अपर्णा, मीठू, पूजा, पूर्णिमा के साथ ही कार्यक्रम संचालक डॉ. रश्मि सिन्हा एवं संस्थापक डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव ने भी मां पर अपने भाव व्यक्त किए। 

कार्यक्रम में अपराजिता संरक्षक अंजलि सक्सेना ने अपनी मां के संघर्ष को याद करते हुए अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख सकी और सभी की आंखें नम हो गई।

मुख्य अतिथि की कविता “मां मैं तुम सी नहीं हूं मैं हमेशा ग़लत का विरोध करूंगी…” बहुत ही प्रेरित करने वाली थी। कार्यक्रम में चंडीगढ़ और कलकत्ता से जुड़े दर्शकों ने भी शिरकत की। अपराजिता संस्थापक डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन हुआ।