Friday , January 10 2025

पार्थ हॉस्पिटल : निकाली मतदाता जागरूकता रैली, की ये अपील

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने व अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से पार्थ हॉस्पिटल व ट्रामा सेंटर द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

जिसमें पार्थ हॉस्पिटल व ट्रामा सेंटर के प्रबंध समिति, कर्मचारियों एवं स्थानीय निवासी मौजूद रहे। रैली का शुभारम्भ दिनेश खरे (संस्थापक/अध्यक्ष) कोशिश फ़ाउंडेशन ने देवा रोड स्थित पार्थ हॉस्पिटल प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर किया।

पार्थ हॉस्पिटल प्रबंध समिति के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अभिषेक सिंह (एमडी) ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकाली गई, जिससे वोटिंग प्रतिशत बढ़े। उन्होंने बताया कि पार्थ हॉस्पिटल व्यापक रूप से जनहित में कार्य कर रहा है, जिसके अंतर्गत मरीज़ों को सस्ते दर पर उच्च गुणवत्ता का ईलाज मुहैया करवाया जा रहा है। जल्द ही निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया जाएगा।

पार्थ प्रबंधन समिति के आलोक श्रीवास्तव, अमर दूबे, अभिनव श्रीवास्तव, अंशुल श्रीवास्तव ने लोगों से आह्वान किया है कि 20 मई को मतदान कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन जरूर करें।

मतदाता जागरूकता रैली में NUJ से अनुपम चौहान, अनुपम पांडेय, आलोक श्रीवास्तव, मनीषा चौहान, मिनाक्षी वर्मा, टीटू शर्मा, शैलेंद्र पांडेय, अभिनव श्रीवास्तव आदि भी उपस्थित थे।