चित्रकूट (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज बेडीपुलिया स्थित मैदान में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुये विपक्ष पर जमकर हमला बोला। बाँदा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल के समर्थन मे उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के आने के बाद भारत की राजनीति में सबकुछ बदला है। प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल में जातिवाद, क्षेत्रवाद और तुष्टिकरण की राजनीति के साथ लोहा लेते हुए, विकासवाद की राजनीति को आगे बढ़ाया और मंत्र रखा – सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। आज देश में रिपोर्ट कार्ड, जवाबदेही, विकासवाद और सबको साथ लेकर चलने की राजनीति चल रही है।
उन्होंने कहा कि एक समय उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य था।लेकिन आज मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में आकर खड़ा हो गया है। डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में अब चित्रकूट को भी शामिल कर लिया गया है। इसके यहां आने से चित्रकूट और बांदा की तस्वीर बदल जाएगी और यहां के नौजवानों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। ये घमंडिया गठबंधन केवल दो बातों का गठबंधन है। मोदी जी कहते हैं – भ्रष्टाचारी हटाओ, घमंडिया गठबंधन वाले कहते हैं – भ्रष्टाचारियों को बचाओ। ये घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है। ये सब परिवारवादी लोग हैं।