Friday , January 16 2026

PNB ने भारतीय सेना के साथ एमओयू का किया नवीनीकरण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पंजाब नैशनल बैंक ने को भारतीय सेना के साथ अपने एमओयू का नवीनीकरण किया है। इस एमओयू के तहत पीएनबी अपनी प्रमुख योजना “पीएनबी रक्षक प्लस” के जरिए भारतीय सेना के सभी सेवारत कर्मियों व पेंशनभोगियों को बेहतर बीमा कवर व अन्य लाभों के साथ विभिन्न सेवाएं प्रदान करेगा।  

सेना मुख्यालय के एडिशनल जनरल पर्सनल सर्विसेज (एडीजीपीएस) निदेशालय, एडजुटेंट जनरल शाखा के कार्यालय में पीएनबी के कार्यपालक निदेशक श्री बिभु प्रसाद महापात्र और भारतीय सेना की ओर से महानिदेशक मैनपावर प्लानिंग एंड पर्सनल सर्विसेज (डीजी एमपी एंड पीएस) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव पुरी, एवीएसएम, वीएसएम की उपस्थिति में एमओयू का आदान-प्रदान किया गया। 

एमओयू पर पीएनबी के मुख्य महाप्रबंधक सुधीर दलाल और एडिशनल डायरेक्टर जनरल पर्सनल सर्विसेज मेजर जनरल वी.के. पुरोहित, एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम ने हस्ताक्षर किए।।पीएनबी के मुख्य रक्षा बैंकिंग सलाहकार मेजर जनरल दिनेश सिंह बिष्ट, एसएम, वीएसएम के साथ बैंक और भारतीय सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी हस्ताक्षर समारोह के दौरान उपस्थित थे।