Saturday , January 11 2025

जज बनना चाहती है ISCE की मेधावी अदिति

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की 10th परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सीएमएस की छात्रा अदिति तिवारी ने विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया है। अदिति जज बनकर उन लोगों को न्याय दिलाना चाहती है जिन्हें आर्थिक अभाव या अन्य कारणों से न्याय नहीं मिल पाता है।

अदिति ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता – पिता, अध्यापक और खुद को दिया है। अदिति ने कहा की पढ़ाई में खुद के प्रति ईमानदार होना बेहद जरूरी है। सेल्फ स्टडी भी काफी जरूरी है। पढ़ाई में एकाग्रता होना बहुत जरूरी है। एकाग्रता और जिज्ञासा स्टूडेंट के मन में हमेशा रहना चाहिए।