Thursday , January 9 2025

शोरूम में चोरी की वारदात से व्यापारियों में आक्रोश, की ये मांग

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अयोध्या रोड स्थित शिवानी पैलेस में नीरज अग्रवाल के प्रतिष्ठान ओंकार एजेंसीज में अज्ञात चोरों ने बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शोरूम का शटर उभार कर एवं सीसीटीवी कैमरों को तोड़कर लगभग 10 लाख रुपए के बिजली के तारों एवं अन्य उत्पाद चोरी किए जाने की घटना से बाजार के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया।

शनिवार सुबह वारदात की सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता एसीपी गाजीपुर, थाना अध्यक्ष गाजीपुर, चौकी इंचार्ज लेखराज एवं फिंगर प्रिंट्स एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची तथा छानबीन की।

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने चोरों को पकड़ने तथा चोरी का माल शीघ्र बरामद करने की मांग की। उनके साथ प्रदेश महामंत्री शशिकांत शर्मा, राम अग्रवाल, विनोद लालवानी, मनोज शर्मा, अनूप उपाध्याय, दिनेश शर्मा, संदीप अग्रवाल, विशाल शर्मा सहित काफी संख्या में व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए।