Monday , February 24 2025

इंदिरा नगर में खुला Joy E Bike का शोरूम

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नीलकंठ विहार तकरोही रोड इंदिरा नगर में खुले Ward Wizard की Joy E Bike के शोरूम AVS इंटरप्राइजेज का उद्रघाटन पूर्व विधायक अविनाश त्रिवेदी ने किया।

इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष सरदार योगेंद्र पाल सिंह भल्ला, तकरोही जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष अनिल सिंह, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, पार्षद उमेश सनवाल, पूर्व पार्षद नरेंद्र देवड़ी, पर्वतीय महापरिषद युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, उत्तराखंड जन कल्याण समिति विकास नगर के पदाधिकारी, कंपनी के अधिकारी राजन शुक्ला कुलदीप श्रीवास्तव उपस्थित रहे। AVS इंटरप्राइजेज के मालिक सुनील किमोठी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।