Wednesday , January 8 2025

फीनिक्स पलासियो : मना रहा है “विमेंस मार्च”, खरीदारी पर मिल रहा ये ऑफर

 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फीनिक्स पलासियो महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए मार्च के महीने को विमेंस मार्च के रूप में मना रहा है। इस विमेंस मार्च में फीनिक्स पलासियो ने महिलाओं के लिए 1 मार्च से शुरू हुआ कैंपेन 31 मार्च तक चलेगा।

इस कैंपेन के तहत 15000 रुपये की खरीदारी पर 4500 रुपये मूल्य तक का निश्चित उपहार और 75000 रुपये की खरीदारी पर आगरा के कोर्टयार्ड मैरियट में निश्चित स्टेकेशन का उपहार दिया जा रहा है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह कैंपेन “बी योर ओन बॉस” थीम पर आधारित है। फीनिक्स मिल्स के सीनियर सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने बताया, “यह कैंपेन महिलाओं की उपलब्धियों और योगदान के लिए हमारी सराहना और समर्थन प्रदर्शित करने का एक प्रयास है। हमारा उद्देश्य महिला ग्राहकों के लिए एक यादगार खरीदारी का अनुभव प्रदान करना है।”