Monday , February 24 2025

होली गीतों पर जमकर थिरकी महिलाएं

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अपराजिता जज़्बा जीत का नेशनल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा रविवार को उपकारम करोति मोतीनगर में होली समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी एवं दूरदर्शन कलाकार संध्या रस्तोगी एवं लोक गायिका शिप्रा चंद्रा श्रीवास्तव के साथ सभी अपराजिताओ ने फूलों की होली का आंनद लिया।

शिप्रा चंद्रा ने अपने गीतों का ऐसा समां बांधा की सभी होली की मस्ती में झूम उठे। संध्या रस्तोगी ने नृत्य की धमाकेदार प्रस्तुति से सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। गायन, नृत्य एवं क्राफ्ट प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयी। स्वादिष्ट व्यंजनों और घरेलू उत्पाद के स्टाल सभी के आकर्षण का केंद्र रहे। राधाकृष्ण की मनमोहक प्रस्तुति से किरन एवं मनीषा ने सभी का मन मोह लिया।