Thursday , November 14 2024

‘बीबा साडा दिल मोर दे…’

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। संत गाडगे ऑडिटोरियम में उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी की ओर से कव्वाली की शानदार शाम सजी। कार्यक्रम में शिवम मिश्रा और पार्टी कलाकारों ने कव्वालियां सुनाकर दर्शकों को खूब प्रभावित किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के सचिव आदिल हसन ने बताया कि अकादमी निरंतर सेमिनार, ड्रामा, कव्वाली, गजल और अन्य कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की नीतियों का भी प्रसार करती रहती है।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजय सिंह, वामिक खान, पूर्व सचिव एस रिजवान, संतोष मिश्रा, अब्दुल वहीद, जुबेर अहमद, मुर्तजा अली, प्रदीप तिवारी, ओम पटेल, मास अहमद, मोहम्मद आमिर, मुमताज अहमद, आरिफ खान, प्रिंस आर्य, सुफियान बाग, संतराम यादव, रईस अहमद, ज्ञानेश्वर शर्मा, एसपी सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। 

कार्यक्रम में शिवम मिश्रा व उनके साथी कलाकारों ने कार्यक्रम का आगाज नुसरत फतेह अली खान की गजल ‘बीबा साडा दिल मोर दे…’ से किया। इसके बाद उनकी ही चर्चित कव्वाली ‘आफरीन…’ और ‘अर्जियां सारी…’ सुनाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं ‘दमादम मस्त कलंदर…’ ‘सादगी..’ ‘पिया हाजी अली…’ जैसी कव्वालियां सुनाकर खूब प्रभावित किया।