उत्तरायणी कौथिंग : कड़ाके की ठंड में पहाड़ी गीतों ने कराया गर्मी का एहसास

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गोमा तट पर चल रहे उत्तरायणी कौथिंग के छठे दिन शुक्रवार को भगवान बागनाथ जी की आरती से प्रथम सत्र शुरू हुआ। जिसमें 6 झोड़ा दलों आरडीएसओ शाखा कानपुर रोड, सरोजनी नगर शाखा, एलडीए कानपुर रोड शाखा, श्रीरामलीला समिति तेलीबाग ने पारम्परिक झोड़ा नृत्य प्रस्तुत किया। झूमिगों सीजन -2 छपेली प्रतियोगिता में गोमती नगर शाखा, भरवारा, राम आसरे पुरवा, गोमतीनगर विजय खण्ड के प्रतिभागियों ने नृत्य प्रस्तुत किया।

सांयकालीन सत्र में उत्तराखण्ड भवाली से आए लोकगायक अमित बाबू गोस्वामी, अल्मोडा से आये सुनील कुमार ने छपेली गीतों की प्रस्तुति दी। वही खटीमा से आये मेहमान कलाकार व मॉ नैना सांस्कृतिक एवं जनकल्याण सेवा समिति के गायक कलाकार पुष्कर मेहर के दल ने छपेली नृत्य की प्रस्तुति दी। पिथौरागढ़ से आये कैलाश कुमार ने गढवाली व जौनसारी गीतों से दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर कार्यालय व्यवस्था में केएस रावत, एमएस मेहता, गोविन्द पाठक, गोपाल गैलाकोटी, पीसी पंत, बसन्त भटट, भुवन जहॉवासी, माया भटट, चित्रा काण्डपाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।