Friday , January 10 2025

श्रीराम रोड पर होगी भव्य सजावट, लगेगा सवा मन बूँदी के लड्डू का भोग

 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या हो या भ्राता लक्ष्मण की नगरी लखनऊ। हर ओर 22 जनवरी को ऐतिहासिक व राममय बनाने की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। भव्य मंदिर में 22 जनवरी को आयोजित होने वाले प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में अभूतपूर्व उत्साह है। विशेष रूप से व्यापारी वर्ग इस सुखद घड़ी को यादगार बनाने में जुट गया है।

इसी क्रम में सोमवार को ग्रेस बुटीक में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर श्री राम रोड एवं स्वदेशी मार्केट एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसमें तय हुआ कि अमीनाबाद में स्थित मंदिर के साथ ही पूरे श्री राम रोड पर भव्य सजावट की जाएगी। इसके अलावा सवा मन बूँदी के लड्डू का भोग लगेगा और भव्य भंडारा होगा। बैठक में वरिष्ठ व्यापारी नेता प्रभु जालान सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।