लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में शीत लहर चल रही है व अत्यधिक ठण्ड पड़ रही है। जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने प्री-प्राईमरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 6 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है।

वहीं कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही संचालित की जा जाएंगी। उन्होंने आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि जो विद्यालय उक्त का पालन सुनिश्चित नहीं करेगा उसके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal