लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बख्शी का तालाब स्थित एसआर इण्टरनेशनल स्कूल में आयोजित 6 दिवसीय विंटर वंडरलैण्ड कैम्प का रविवार को समापन हो गया। विंटर कैंप के दौरान बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संस्थान की वाइस चेयरपर्सन सुष्मिता सिंह ने बोन फायर कराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में स्कूल के सभी छात्रों द्वारा नृत्य, संगीत एवं गायन किया।
छः दिवसीय विंटर वंडरलैण्ड में स्पोर्ट्स में क्रिकेट, बैडमिटन, टेबल टेनिस, कैरम, चेस, स्केटिंग परफोर्मिंग आर्ट में म्यूजिक एण्ड डांस विजुअल आर्ट में ओयल पेस्टल, लिपन आर्ट, टैटू मेकिंग गतिविधियाँ हुई।
विंटरलैण्ड कैंप में जिन बच्चों का प्रदर्शन बेहतर रहा उन्हें स्कूल की वाइस चेयरपर्सन सुष्मिता सिंह ने पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य को निर्धारित करके उन्हें प्राप्त करने का प्रयत्न करते रहना चाहिए और निरन्तर कुछ नया सीखने का प्रयास करना चाहिए।