लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की सितम्बर 2023 को समाप्त छमाही की समीक्षा बैठक गुरुवार को बैंक ऑफ़ बड़ौदा के गोमतीनगर स्थित “बड़ौदा हाउस” के “सर सयाजीराव गायकवाड हॉल” में आयोजित की गयी। बैठक डॉ. भागवत कराड़ (केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में डॉ. बालू केंचप्पा (क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक), अमित मोहन प्रसाद (आईएएस, एमएसएमई, उप्र शासन), शिव सिंह यादव (महानिदेशक, संस्थागत वित्त एवं बाह्य सहायतित महानिदेशालय), संजय कुमार डोरा (मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड, लखनऊ) एवं विभिन्न विभागों के प्रमुखों, बैंको एवं वित्तीय संस्थाओं तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ कार्यपालकों, अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान अपने स्वागत सम्बोधन में समीर रंजन पंडा (महाप्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, उप्र) ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने सितंबर त्रैमास के दौरान प्रदेश में हुई विभिन्न बैंकिंग गतिविधियों एवं सरकार प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत हुई प्रगति से सभा को अवगत कराया।
डॉ. बालू केंचप्पा (क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक) ने प्रदेश के ऋण जमानुपात मे हुई वृद्धि हेतु बैंको को बधाई दी। साथ ही प्रदेश के समस्त जनपदों को मार्च 2024 तक पूर्णता: डिजिटलीकृत किए जाने हेतु बैंको से आहवाहन किया।
अमित मोहन प्रसाद (आईएएस, एमएसएमई, उप्र शासन) ने प्रदेश में एमएसएमई के क्षेत्र मे किए जा रहे प्रयासो की सराहना की। शिव सिंह यादव (महानिदेशक, संस्थागत वित्त महानिदेशालय, उप्र) ने अपने संबोधन में समस्त बैंकर्स द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होनें प्रदेश का वार्षिक ऋण जमा योजना के एमएसएमई सेक्टर के अंतर्गत 123% की उपलब्धि दर्ज करने हेतु समस्त बैंको को बधाई दी। प्रदेश के संभावनाशील ब्लॉक मे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण वितरण किए जाने हेतु कैंप लगाने के लिए निर्देशित भी किया।
डॉ. भागवत कराड़ (केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री) ने प्रदेश में बैंको द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए प्रदेश की अर्थव्यवस्था को देश की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने हेतु विभिन्न सरकार प्रायोजित योजनाओ के अंतर्गत और अधिक प्रयास किए जाने हेतु आहवाहन किया। उन्होने अपने सम्बोधन में Banking to Unbanked; Funding to Unfunded & Insuring to uninsured किए जाने की बात की। उन्होंने आगामी जनवरी’ 2024 तक प्रदेश में 500 बैंक शाखाएं एवं एटीएम, 5000 बैंक मित्र स्थापित किए जाने हेतु समस्त बैंको को निर्देशित किया। साथ ही जनवरी 2024 माह में गोरखपुर जनपद में एक मेगा ऋण शिविर का आयोजन किए जाने का आहवाहन किया, जिसमे रू 51000 करोड़ का ऋण वितरण किया जाएगा। बैठक के अंत में शरद स चंडक (मुख्य महाप्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक) ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
वहीं केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ. भागवत कराड़ की गरिमामयी उपस्थिति मे बैंक ऑफ इंडिया द्वारा उर्दू एकेडमी मे क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें 30 से अधिक लाभार्थियो को राज्यमंत्री के करकमलों द्वारा ऋण वितरण करते हुए चेक प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से पीएम स्वनीधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीटवेंडर्स को ऋण प्रदान करना, डिजिटल ओनबोर्ड करना, QR Code जारी किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओ के अंतर्गत कुल 167 लाभार्थियो को रू 223 करोड़ का ऋण वितरण किया गया।