Wednesday , July 16 2025

AKTU के 23 छात्रों को मिली नौकरी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अपने छात्रों को रोजगार से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय के निर्देशन में छात्रों को स्किल बनाने के साथ ही नई तकनीकी का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। ताकि छात्र उद्योगों की जरूरतों के मुताबिक तैयार हो सकें। इसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है। विश्वविद्यालय के छात्र न केवल रोजगार पा रहे हैं बल्कि नवाचार और उद्यमिता की ओर भी बढ़ रहे हैं। 

इसी क्रम में 23 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट फ्यूचर गुरूकुल्स में कोडिंग और कम्प्यूटर ट्रेनर के लिए हुआ है। चयनित छात्रों को कंपनी की ओर से सालाना 3 लाख 60 हजार रूपये का पैकेज मिलेगा। बीटेक छात्रों के लिए आयोजित हुए इस कैंपस प्लेसमेंट में कंपनी विभिन्न स्तरों पर परखा। चयनित छात्रों को कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय ने बधाई दी।