लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बरसात के मौसम में अगर शॉपिंग के साथ इनाम भी मिलें, तो मौसम और भी सुहाना हो जाता है। फ़ीनिक्स यूनाइटेड मॉल, आलमबाग ने ख़रीदारों के लिए ज़बरदस्त उपहार पेश किया है। एंड ऑफ़ सीज़न सेल की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें छूट के साथ-साथ गाड़ियों, ट्रिप और ढेर सारे इनाम जीतने का मौका मिल सकता है।
5 जुलाई से शुरू ये सेल 27 जुलाई तक चलेगी, जिसमें ग्राहक मनपसंद ब्रांड्स पर 60% तक की छूट का लाभ उठा सकेंगे और साथ ही इनाम जीतने का भी बेहतरीन मौका पाएंगे।
फ़ीनिक्स यूनाइटेड की इस सेल में ₹5,999 या उससे अधिक की ख़रीदारी पर ग्राहकों को निश्चित गिफ्ट वाउचर्स मिलेंगे, साथ ही एक्साइटिंग रिवार्ड्स जीतने के लिए लकी ड्रा में हिस्सा लेने का मौका भी मिलेगा।

वहीं, ₹14,999 या उससे अधिक की शॉपिंग करने वाले ग्राहकों के लिए इनाम और भी शानदार हैं। उन्हें प्रीमियम वाउचर्स के साथ-साथ टाटा नेक्सॉन कार, प्रीमियम बाइक के बम्पर प्राइज़ जीतने का मौक़ा भी मिलेगा। इतना ही नहीं, 5 लकी विनर्स को अपने ड्रीम डेस्टिनेशन पर भारत में यात्रा का भी मौका मिलेगा।
फ़ीनिक्स मिल्स के रीटेल डायरेक्टर (नॉर्थ) संजीव सरीन ने कहा, “हर बार की तरह इस बार भी हम कुछ नया और रोमांचक लेकर आए हैं। इस सेल में ग्राहकों को बेहतरीन डील्स के साथ इनाम जीतने का भी मौक़ा मिलेगा। हम चाहते हैं कि लोगों का अनुभव सिर्फ़ शॉपिंग तक ही सीमित न रहे, बल्कि वो एक यादगार अनुभव बने।”
बड़े ब्रांड्स, भारी छूट और जबरदस्त इनामों के साथ, यह एंड ऑफ़ सीज़न सेल हर ख़रीदार के लिए एक बड़ी जीत का अवसर लाई है।