Monday , September 15 2025

Lucknow Metro : बाल दिवस पर मेट्रो की सैर कर खिल उठे गरीब बच्चों के चेहरे, जमकर की मस्ती

लखनऊ मेट्रो ने बाल दिवस के अवसर पर गरीब बच्चों के लिए मेट्रो ट्रेन राइड का किया आयोजन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ मेट्रो ने बाल दिवस के अवसर पर आईटी और सीसीएस हवाई अड्डे के बीच 40 से अधिक गरीब बच्चों के लिए मुफ्त मेट्रो यात्रा का आयोजन किया। मनोरंजन भरी ट्रेन यात्रा के बाद सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर एक मजेदार नृत्य गतिविधि हुई जिसमें सभी बच्चों ने हिस्सा लिया।

लखनऊ मेट्रो टीम ने इस दौरान बच्चों को मेट्रो स्टेशनों और ट्रेनों के बारे में जानकारी दी। बच्चे मेट्रो परिसर में मौजूद होने के अपने पहले अनुभव से अभिभूत थे और उन्होंने लखनऊ मेट्रो में अपने पूरे समय में खूब आनंद लिया। यह गतिविधि प्रयास फाउंडेशन के साथ मिलकर आयोजित की गई थी जो इन बच्चों को बुनियादी शिक्षा प्रदान करती है।