Monday , December 9 2024

विशाल भंडारे के साथ नौ दिवसीय श्रीरामकथा सम्पन्न 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहादुरपुर गुडंबा में स्थित सीताराम मंदिर में राम कथा का आयोजन नौ दिनों तक निरंतर चलता रहा। प्रतिवर्ष यह आयोजन मंदिर के महंत शत्रुघ्न दास जी महाराज द्वारा आयोजित किया जाता है। कथावाचक पंडित शंकर दास जी महाराज ने अपने सुंदर प्रवचनों से भक्तों को भाव विभोर कर दिया।

कथा वाचक की धर्मपत्नी उपमा एवं पत्रकार डीपी शुक्ला ने शुरू से अंत तक अपनी व्यवहार कुशलता का परिचय देते हुए रामकथा को संपूर्ण कराया। अंतिम दिन भंडारे का भी आयोजन किया गया। ऑल इंडिया न्यूज़ पेपर एसोसिएशन आईना के सभी सदस्यों को कथा व्यास बाबा शंकर दास जी महाराज ने आशीर्वाद से अभिसिंचित किया।