Friday , September 20 2024

विज्ञान फाउंडेशन : परिवार नियोजन के प्रति किया जागरूक, दी ये जानकारी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विज्ञान फाउंडेशन द्वारा संचालित आश्रय गृह पलटन छावनी में आयोजित स्वास्थ्य कैंप नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज के चिकित्सा प्रभारी डॉ. अतुल कुमार, क्षेत्रीय पार्षद मान सिंह यादव बतौर अतिथि उपस्थित रहे। विज्ञान फाउंडेशन के अमर सिंह उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत सम्मान करते हुए कार्यक्रम के बारे में संक्षिप्त रूप से जानकारी दी।

पार्षद मान सिंह यादव ने बताया की परिवार नियोजन बहुत ही आवश्यक है। दिन पर दिन महंगाई बढ़ती जा रही है, बड़े परिवारों में तमाम सारे कलह उत्पन्न होते हैं। जिससे परिवार में तनाव बना रहता है व परिवार का विकास प्रभावित होता है। प्रत्येक परिवार में दो बच्चे हो और दो बच्चों को अच्छे से पढ़ाया लिखाया जाए, जिससे वह भविष्य में कुछ आगे कर पाए। साफ सफाई के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहाकि आप लोग साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें, घरों का जो कूड़ा निकलता है उसको एक जगह पर एकत्रित करने का प्रयास करें, जिससे आसानी से उसका निस्तारण कराया जा सके।

 डॉ. अतुल कुमार ने कहाकि परिवार नियोजन से संबंधित काफी संसाधन हैं, उनका आप लोग प्रयोग करें जिससे परिवार भी कम रहेगा और तमाम सारी बीमारियों से आप बच पाएंगे। इसी क्रम में पांच दंपति को मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया जिनके दो बच्चे हैं। कैंप में परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा दी गई और परिवार नियोजन से संबंधित सामग्री भी वितरण की गई।