Thursday , December 26 2024

Lucknow University : खेल प्रतियोगिता में विदेशी स्टूडेंट्स ने दिखाया दमखम

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अंतराष्ट्रीय विद्यार्थियों की इकाई वोसी (WOSY- World Organization of Students and Youth) की ओर से लखनऊ विश्वविद्यालय के शिवाजी पार्क मैदान में विदेशी छात्र व छात्राओं के लिए दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे अंतराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया, रूस, श्रीलंका, बोत्सवाना, अफगानिस्तान, अफ्रीका, बांग्लादेश, ताजिकिस्तान, इथियोपिया जैसे दर्जन भर देशों के विद्यार्थियों के बीच फुटबाल, टेबल टेनिस, चेस, नेटबाल, टग ऑफ वार जैसे खेलों की प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और बतौर विशिष्ट अतिथि एलयू के अंतराष्ट्रीय विद्यार्थियों के इंचार्ज प्रो. आरपी सिंह उपस्थित रहे। 

लखनऊ विश्वविद्यालय एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. रूपेश कुमार और वोसी प्रदेश संयोजक शिवांकन बाजपेई ने सभी विजताओ को ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम आयोजक शिवांकन बाजपेई ने बताया कि वोसी नियमित रूप से ऐसे कार्यक्रम करवाता रहता है। इन प्रतियोगिताओं से हमारे साथ रह रहे विदेशी छात्रों का मन लगा रहता है। नेटबॉल प्रतियोगिता में अफ्रीकन क्वींस की टीम विजयी रही। चेस में श्रीलंका की शानिका ने बाजी मारी और बांग्लादेश के अर्णब चक्रवर्ती रनर अप रहे। टेबल टेनिस में इथियोपिया के एंड्यूलम गेजाहेन प्रथम व अफगानिस्तान के रोहला नसेरी रनर अप रहे। फुटबाल का फाइनल मुकाबला रैंपेज और जेलो की टीमों के बीच खेला गया। जिसमे जेलो ने रोमांचक मुकाबले में 2-1 से रैंपेज को पराजित किया। इस मौके पर नंदिनी जूमूक चैप्टर उपाध्यक्ष, सीईसी मेंबर रोहुल्ला और सोशल मीडिया संयोजक अधीश श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।