Monday , November 25 2024

निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में कराई जांच

कानपुर (टेलीस्कोप टुडे डेस्क)। किदवई नगर स्थित अजय सक्सेना के आवास पर कायस्थ विवाह संस्कार के द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कायस्थ विवाह संस्कार विगत कई वर्षों से सर्वजातीय हिन्दू विवाह कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही है। इस कार्यक्रम में शहर ही नही पूरे उत्तर प्रदेश से हर समाज के लोग यथा सामर्थ्य अपना सहयोग करते आ रहे है। उसी कड़ी में रविवार को कायस्थ विवाह संस्कार के द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन डॉ. एमसी सक्सेना ने फीता काट कर किया। डा. हेमन्त श्रीवास्तव ने 200 से ज्यादा लोगो के नेत्र का परीक्षण किया व उनको नि:शुल्क दवा का भी वितरण किया। इस शिविर में आयोजक अजय कु. सक्सेना व धीरज कु. श्रीवास्तव व संस्था के संरक्षक केके श्रीवास्तव, कौशल किशोर श्रीवास्तव, प्रदीप सक्सेना, विश्वनाथ प्रसाद, लव सक्सेना, अमित श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, मृत्युंजय श्रीवास्तव, विक्रम सिंह तोमर, एवम सुनील कुमार तिवारी संस्था के विशिष्ट सहयोगी संतोष श्रीवास्तव, विशाल सक्सेना, शरद श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, श्रीमती वंदना श्रीवास्तव, उषा सक्सेना, दीप्ति सक्सेना, सारिका सक्सेना एवम कुमारी रिंकी कन्नौजिया के द्वारा विशेष सहयोग किया गया।