Friday , December 6 2024

शालीमार गेटवे : “नवरात्रि शॉपिंग फेस्टिवल” में खरीदारी संग पाएं 2.1 लाख की बाइक जीतने का मौका

इस नवरात्रि शालीमार गेटवे में करें शॉपिंग, पाएं ₹2.1 लाख की बाइक जीतने का मौका

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। शालीमार गेटवे मॉल, आलमबाग एक बार फिर अपना बहुप्रतीक्षित “शॉप एंड विन” ऑफर “नवरात्रि शॉपिंग फेस्टिवल” के रूप में लेकर आया है। यह ऑफर शॉपर्स के लिए फेस्टिवल सीजन के उत्साह को बढ़ाने वाला है। यह आयोजन 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें शॉपर्स के लिए खरीदारी करने पर बंपर पुरस्कार जीतने का अवसर मिलेगा।

इस शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान शॉपर्स को आने वाली 24 अक्टूबर को होने वाले मेगा ड्रॉ में शामिल लेने का एक सुनहरा अवसर मिल रहा है। केवल ₹4499 की खरीदारी करके, शॉपर्स ₹2.1 लाख की एक नई होंडा नेस सीबी 350 जीतने का मौका हासिल कर सकते हैं।

शालीमार कॉर्प के निदेशक कुणाल सेठ ने इस शॉपिंग फेस्टिवल के बारे में बताया, “हम इस नवरात्रि शॉपिंग फेस्टिवल को आयोजित करने के लिए बेहद रोमांचित हैं। यह सभी शॉपर्स को उनके परिवार के एक साथ आने, फेस्टिव मूड का आनंद लेने और कुछ अविश्वसनीय पुरस्कार जीतने का शानदार अवसर है। हम एक भाग्यशाली शॉपर को शानदार होंडा नेस सीबी 350 के साथ सरप्राइज देने के लिए भी बेहद उत्सुक हैं।”