Thursday , December 26 2024

LBS : फ्रेशर पार्टी में स्टूडेंट्स ने मचाया धमाल, आरोही बनी मिस फ्रेशर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। कुर्सी रोड स्थित लाल बहादुर शास्त्री गर्ल्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में बीबीए, बीसीए, बी.कॉम और बी.कॉम (एच) के नवांगतुक स्टूडेंट्स के स्वागत के लिए कॉलेज परिसर में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। प्राचार्य डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने अपनी उपस्थिति से फ्रेशर के अवसर की शोभा बढ़ाई।

पार्टी की शुरुआत धमाकेदार गतिविधियों के साथ हुई और पहला कार्यक्रम स्वागत नृत्य था। सभी पाठ्यक्रमों के छात्रों ने सुंदर प्रदर्शन किया है जिसमें नृत्य, गायन और प्रहसन का मिश्रण है। कुमारी आरोही पांडे (बीसीए) को मिस फ्रेशर चुना गया। कुमारी श्रुति सेन (बीबीए) प्रथम रनर-अप, कुमारी आंचल (बीसीएच) द्वितीय रनर-अप, कुमारी सोनम वर्मा (बी.कॉम), थर्ड रनरअप एमकॉम की फ्रेशर मिस शिवानी श्रीवास्तव रहीं। मिस पर्सनैलिटी, मिस बेस्ट स्माइल, मिस सिंपलिसिटी, मिस दिवा और मिस कॉन्फिडेंस के खिताब से भी नवाजा गया।