Monday , December 9 2024

हिन्दू समाज पार्टी ने हमास आतंकियों और फिलिस्तीन प्रधानमंत्री का फूंका पुतला, किया प्रदर्शन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हिन्दू समाज पार्टी ने शनिवार को पंचमुखी हनुमान मन्दिर के सामने हजरतगंज में हमास आतंकियों और उनका समर्थन करने वाले फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री का पूतला फूंका। इस दौरान आतंकियों का समर्थन करने वालों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। युवा नेता मोहित मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष किरन कमलेश तिवारी व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी नजरबंद होने के कारण इस प्रदर्शन में नहीं पहुंच सके।

हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौरव वर्मा के नेतृत्व में काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता दोपहर बाद दारुलशफा पहुंचे। जहां से जुलूस के रूप में पंचमुखी हनुमान मन्दिर के समक्ष पहुंचे और वही पर हमास आतंकियों और फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री का पूतला फूंका। उसके बाद जीपीओ पहुंच कर जमकर नारेबाजी की और देश में हमास आतंकियों का समर्थन करने वाले लोगों के कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान उपाध्यक्ष नीरज चेलानी, रोहित सिंह, विशाल गुप्ता (प्रदेश उपाध्यक्ष), मृदुल तिवारी, अर्जुन चंदेल, रविन्द्र ठाकुर, विष्णु निगम, सचिन गुप्ता, शुभ शुक्ला, हिमांशु श्रीवास्तव, रवि राजपूत सहित कई लोग मौजूद थे।