Friday , November 15 2024

सामूहिक तर्पण, श्रद्धार्पण कर अनुष्ठान के माध्यम से अर्पित की श्रद्धांजलि

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। स्वाधीनता संग्राम, विभाजन विभीषिका, एवं राष्ट्ररक्षा में शहीद हुए ज्ञात -अज्ञात असंख्य क्रान्तिवीरों को गोमती तट स्थित शहीद स्मारक पर सामूहिक तर्पण -श्रद्धार्पण कर ‘‘शहीद पितृ श्रद्धा नमन-शहीद श्राद्ध’ अनुष्ठान के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का आयोजन सुमंगलम सेवा साधना संस्थान के राष्ट्रभक्ति जागृति अभियान के तहत कर्तव्या फाउण्डेशन, विश्व पुरोहित परिषद्, लोक संस्कृति शोध संस्थान, अक्षय वट, हमराह एक्स एनसीसी कैडेट सेवा संस्थान, शहीद स्मृति समारोह समिति, पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जयति भारत परिवार, लक्ष्य भारत फाउंडेशन, सोशल लाइफ लाइन फाउंडेशन, भारत समृद्धि, बिम्ब सांस्कृतिक समिति, जनहित सेवा ट्रस्ट एवं आसरा वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।

विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा  ने कहाकि शहीद पितृ श्रद्धा नमन देश भक्ति जागृति का आधार है। विश्व के कल्याण की बात केवल भारत करता है। महापुरुष, शहीद और भगवान किसी वर्ग या जाति के नहीं होते है। निहित स्वार्थों और आपसी वैमनस्यता को भुलाकर देश के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। देश की युवा पीढ़ी को उन्हें अपना आदर्श मानकर उनके बताये रास्ते पर चलना चाहिए। तभी नए भारत की संकल्पना साकार होगी। देश के लिए जान देने वालों की आत्मा को तृप्ति प्रदान करने के लिए आयोजित यह अनूठा कार्यक्रम राष्ट्र प्रेम की मिशाल है। देश की युवा पीढ़ी को बलिदानी वीरों को अपना आदर्श मान उनके बताये रास्ते पर चले तभी नए भारत की संकल्पना साकार होगी।

अनुष्ठान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुमंगलम परिवार के महासचिव राजकुमार ने सभी को राष्ट्र रक्षा का संकल्प दिलाया और कहाकि जिन क्रान्तिकारियों ने अपना प्राणोत्सर्ग करके हमें आजादी दिलायी उनके सपनों का भारत बनाने के लिए हमें देश के लिए जीना चाहिए। हम सभी अपनी प्रतिभा छमता देश के सर्वांगींण विकास के लिए लगायें यही शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि होगी।

अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. निर्मला यादव ने कहाकि जिन क्रांतिवीरों की बलिदान की वजह से राष्ट्र जीवन सतत् आलोकित है, उन वीर सपूतों के त्याग, बलिदान व सर्मपण को नमन करना हमारा पुनीत कर्तव्य है। आज हम जिन ज्ञात-अज्ञात शहीद पितरों का श्रर्द्धापण कर रहे हैं। उनका आशीष हमें देश भक्ति और सद्भावना के क्षेत्र में आगे बढ़ायेगा।

पूर्व सैनिक सेवा परिषद् के महामंत्री कैप्टन इंदल सिंह चंदेल ने आजाद हिन्द फौज और क्रान्तिकारियों से सम्बन्धित संस्मरण सुनाकर सभी को उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। जिन क्रान्तिकारियों ने अपना प्राणोत्सर्ग करके हमें आजादी दिलायी उनके सपनों का भारत बनाने के लिए हमें देश के लिए जीना चाहिए। शहीदों का पुण्यस्मरण हमें देश के लिये जीने की प्रेरणा देता है।

विश्व पुरोहित परिषद् के अध्यक्ष डॉ. विपिन पाण्डेय ने वैदिक विधि से तर्पण कराते हुए कहा कि तर्पण से प्रसन्न शहीद पितरों के आशीष से ही देश में सुख-शान्ति एवं समृद्धि आयेगी। आज हम जिन ज्ञात-अज्ञात शहीद पितरों का श्रर्द्धापण कर रहे हैं। उनका आशीष हमें स्वदेश भक्ति और सद्भावना के क्षेत्र में आगे बढ़ायेगा।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए कर्तव्या फाउंडेशन के महासचिव डॉ. हरनाम सिंह राष्ट्रभक्ति जागृत अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि यह शहीद पितरों को तर्पण-वंदन एवम श्रद्धार्पण से ही राष्ट्र भक्ति का भाव जगाकर युवाओ को देश के लिए सर्वस्व समर्पण का भाव जगाया जा सकता है। जो देश अपने शहीदों व पूर्वजों को याद नहीं रखता हो वो मिट जाता है। शहीद हमारे प्रेरणा स्रोत हैं इनसे प्रेरणा लेकर युवा वर्ग देश एवं समाज की सेवा करें जिसे भारत विश्व के अग्रणी राष्ट्रों में खड़ा हो सके।

आभार ज्ञापन कर्तव्या फाउंडेशन के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र अग्रवाल ने किया और कहा कि श्रद्धार्पण से ही राष्ट्र भक्ति का भाव जगाकर युवाओ को देश के लिए सर्वस्व समर्पण का भाव जगाया जा सकता है। शहीद पितरों के तर्पण-वन्दन एवं श्राद्ध के पीछे का भाव है की अपने पूर्वजो की  कृतज्ञता  के साथ माता-पिता और बड़ों का सम्मान करने की प्रवृत्ति जाग्रति हो।

अनुष्ठान में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री शंकर लोधी, लखनऊ सहकारी बैंक के अध्यक्ष मान सिंह, लोक संस्कृति शोध संस्थान के शोध एवं प्रकाशन अधिकारी शशिकांत गोपाल, अक्षय वट संस्था के अध्यक्ष डॉ. चेत नारायण सिंह , हमराह एक्स एनसीसी कैडेट सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजीत सिंह बागी, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के राजन सिंह, विजय नारायण तिवारी, कैप्टन राखी अग्रवाल, जयति भारत परिवार के विक्रांत रघुवंशी, रविन्द्र नाथ, डॉ. मनोज मिश्र, मनीष जायसवाल, राकेश गुप्ता, लक्ष्य भारत फाउंडेशन के अध्यक्ष इं. एपी सिंह, सोशल लाइफ लाइन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अनिल गुप्ता, भारत समृद्धि के कोषाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद मिश्र, बिम्ब सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष महर्षि कपूर, जनहित सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ओम जी गुप्ता, उत्तर प्रदेश वैश्य व्यापारी महासभा के अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुलाहरे, बीजेपी सैनिक प्रकोष्ठ के कर्नल दयाशंकर दुबे, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी, आसरा वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव अनुराग साहू वरिष्ठ समाज सेवी एवं भाजपा नेता डॉ. संजय गौड, सह एडवोकेट आदर्श सिन्हा, लीग ऑफ सिटिजंस के संयुक्त सचिव विनय राय, संस्कार भारती की प्रांतीय किरण श्रीवास्तव, लोक कवि कृष्णानन्द रॉय, डॉ सौरभ मालवीय, माध्यम आईएएस के निदेशक अजय सिंह, सुशील तिवारी पम्मी, डॉ. मोहन सिंह, विनीत यादव, लखवीर सिंह, अर्पित जायसवाल, सुरेश जादूगर,  अभिषेक मिश्रा, हमराह के सचिव ज्ञानेश पाल, सीए मयंक गुप्ता, अंशुमान मौर्या, शिया पीजी कालेज के एनसीसी कैडेट मयूरी यादव, उर्वेश त्रिपाठी, शिव श्रीवास्तव, शनि यादव, अमन कश्यप, सुमित कान्त ठाकुर, अभय राज सिंह सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर कृतज्ञ भाव से शहीद क्रांतिवीरो को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर राष्ट्र के सुख -शान्ति -समृद्धि का संकल्प लिया। शिया पीजी कालेज की एनसीसी के बटालियन ने गार्ड ऑफ आनर क्रांतिवीरों को समर्पित किया।