Tuesday , January 14 2025

दो दिवसीय उत्तर प्रदेश मेडिकल टूरिज्म एंड फार्मा एक्सपो 27 अक्टूबर को, ये होगा खास

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। PHDCCI के यूपी चैप्टर द्वारा 27 और 28 अक्टूबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मार्स हॉल में उत्तर प्रदेश मेडिकल टूरिज्म एंड फार्मा एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। इस एक्सपो एवं समिट का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से किया जा रहा है। उक्त जानकारी बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में सम्मेलन के अध्यक्ष आशुतोष सोती, यूपी चैप्टर पीएचडीसीसीआई के क्षेत्रीय निदेशक अतुल श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य उत्तर प्रदेश को चिकित्सा पर्यटन के लिए पसंदीदा गंतव्य और फार्मास्युटिकल, चिकित्सा उपकरणों और स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्रों के लिए पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में बढ़ावा देना है। इसमें इस बात पर प्रकाश डाला जाएगा कि ये क्षेत्र राज्य के 2027 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य में कैसे योगदान देंगे।

उन्होंने बताया कि ब्रजेश पाठक, (उपमुख्यमंत्री), नंद गोपाल गुप्ता नंदी (कैबिनेट मंत्री, औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन) और दयाशंकर मिश्रा “दयालु” (राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार, आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग) ने सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपनी सहमति दे दी है।

यह दो दिवसीय कार्यक्रम होगा जिसमें 4-6 तकनीकी सत्र होंगे। जिसमें सरकार, नौकरशाहों, अस्पतालों, फार्मास्युटिकल कंपनियों, डायग्नोस्टिक और वेलनेस सेंटर, टूर और ट्रैवल कंपनियों, प्रौद्योगिकी प्रदाताओं आदि के प्रसिद्ध प्रमुख लोग शामिल (sammilit) होंगे। जो राज्य में चिकित्सा पर्यटन और स्वास्थ्य और फार्मा क्षेत्रों के बारे में अपनी अंतर्दृष्टि साझा करेंगे। इस क्षेत्र के लिए निवेश, प्रोत्साहन और सब्सिडी से संबंधित नीतियों पर चर्चा करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे, जिससे इच्छुक संस्था और व्यक्ति लाभ उठा सकेंगे और उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में योगदान कर सकेंगे।

इस दो दिवसीय कार्यक्रम में बीस से तीस संस्थाएं, प्रदर्शकों के रूप में एक्सपो में भाग लेंगे। सम्मेलन के अध्यक्ष आशुतोष सोती ने कार्यक्रम का विस्तृत विवरण प्रदान किया। जबकि यूपी चैप्टर पीएचडीसीसीआई के क्षेत्रीय निदेशक अतुल श्रीवास्तव और उनकी टीम ने इस एक्सपो और शिखर सम्मेलन के उद्देश्यों पर चर्चा की। आशुतोष सोती और अतुल श्रीवास्तव ने एक्सपो और सम्मेलन में बड़ी संख्या में भाग लेने के महत्व पर जोर दिया, क्योंकि दर्शकों को स्वास्थ्य और फार्मा क्षेत्र में नई तकनीक के बारे में जानकारी मिलेगी। सम्मेलन और एक्सपो दोनों आगंतुकों के लिए निःशुल्क हैं।