Thursday , November 14 2024

APL क्रिकेट प्रतियोगिता में अग्रसेन चैलेंजर्स व अग्रसेन बाहुबली ने मारी बाजी

आठ दिवसीय श्री महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के दूसरे दिन क्रिकेट व बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

बलरामपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अग्रवाल सभा द्वारा श्री महाराजा अग्रसेन मन्दिर प्रांगण में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में दूसरे दिन अपराह्न से APL क्रिकेट प्रतियोगिता एवं APL बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम महाराजा श्री अग्रसेन जी को माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात APL क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच प्रथम टीम अग्रसेन चैलेंजर्स एवं द्वितीय टीम अग्रसेन टाइगर्स के बीच कराया गया। दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों से सचिव मनीष तुलस्यान ने परिचय प्राप्त किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अग्रसेन चैलेंजर्स ने 8 ओवर में 7 विकेट पर 48 रन बनाए। अग्रसेन टाइगर्स की टीम स्कोर का पीछा करते हुए मात्र 28 रन पर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार अग्रसेन चैलेंजर्स 20 रन से विजयी घोषित की गई। मैच में पंकज अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरा मैच अग्रसेन वारियर्स एवं अग्रसेन बाहुबली की टीमों के बीच खेला गया। जिनके सभी खिलाड़ियों से सभा के उपाध्यक्ष सुशील हमीरवासिया ने परिचय प्राप्त किया। इस मैच में अग्रसेन बाहुबली की टीम 1 विकेट से विजयी घोषित की गई, मैन ऑफ द मैच आदित्य अग्रवाल रहे।

APL बैडमिंटन टूर्नामेंट में कुल 11 मैच सम्पन्न कराए गए। जिसमें मोहन लाल अग्रवाल, सक्षम अग्रवाल, शरद अग्रवाल, मृदुल अग्रवाल, अमन अग्रवाल, हंस अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, मयूर अग्रवाल, अनूप सिंघल एवं अमन अग्रवाल अपने अपने मैच जीतकर दूसरे राउंड में प्रवेश कर गए।

इसके साथ ही साथ महाराजा अग्रसेन रसोई का दैनिक आयोजन भी मुख्य द्वार पर किया गया। आज के कार्यक्रमों में आलोक अग्रवाल, विनोद बंसल, सुशील हमीरवासिया, अजय अग्रवाल, सौम्य अग्रवाल, अभिषेक सिंघल, साकेत तुलस्यान का विशेष योगदान रहा।