Monday , December 9 2024

FCI ने जीता बैंक ऑफ बड़ौदा की मेजबानी में आयोजित टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट-2023

एफसीआई ने फाइनल में आरबीआई को 8 विकेट से हराया

बैंक ऑफ बड़ौदा ने दूसरा रनर-अप स्थान हासिल किया

लखनऊ (एजेंसी/टेलीस्कोप टुडे डेस्क)। बैंक ऑफ बड़ौदा की मेजबानी में अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र खेल नियंत्रण बोर्ड (एआईपीएसएससीबी) के सहयोग से  आयोजित अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24 का फाइनल 4 अक्टूबर को खेला गया। जिसमें भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने विजय हासिल कर ट्राफी जीती। एफसीआई ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को 8 विकेट से हराया। 

एफसीआई ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का विकल्प चुना। आरबीआई ने 8 विकेटों पर 167 रन बनाए। जब एफसीआई की बल्लेबाजी की बारी आई, तो उन्होंने 20 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाकर 14 वें ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। ‘मैन ऑफ द मैच’ ट्रॉफी पारस डोगरा को मिली जिनके असाधारण प्रदर्शन से एफसीआई की जीत पक्की हो सकी। पूरे टूर्नामेंट में लगातार बढ़िया प्रदर्शन के लिए भारतीय खाद्य निगम के मयंक रावत “टूर्नामेंट के खिलाड़ी” बने। बैंक ऑफ बड़ौदा भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को पराजित कर दूसरा रनर-अप बना।

राकेश शर्मा (महाप्रबंधक, नई दिल्ली अंचल, बैंक ऑफ बड़ौदा) ने कहा – “अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट असाधारण क्रिकेट प्रतिभा, सहयोगी टीम वर्क और सार्वजनिक क्षेत्र के भीतर पनपने वाली प्रतिस्पर्धी भावना का प्रमाण है।” हम भारतीय खाद्य निगम को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई देते हैं। हम सभी भाग लेने वाली टीमों के खेल के प्रति अटूट समर्पण, उनके उत्साह और प्रदर्शित की गई खेल भावना के लिए उनकी सराहना करना चाहते हैं। इस तरह के खेल आयोजन स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देते हैं, साथ ही कॉर्पोरेट जुड़ाव को भी बढ़ावा देते हैं। 

इस वर्ष अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 में भाग लेने वाली 13 टीमें हैं। जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल), केंद्रीय भंडारण निगम (सीडब्ल्यूसी), कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई), महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएसएल), नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएलसी इंडिया लिमिटेड), ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी (ओआईसी), भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) शामिल हैं। 

फाइनल मैच में बीएस गुप्ता (उप अंचल प्रमुख, बैंक ऑफ बड़ौदा), उप महाप्रबंधकगण मिथिलेश कुमार, बीवी पॉलोस, कुलदीप सिंह एवं निशांत कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक महाप्रबंधक राहुल प्रताप औरअखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र खेल नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि रमेश सचदेवा भी उपस्थित थे। सहायक महाप्रबंधक (मासंप्र), बैंक ऑफ बड़ौदा और टूर्नामेंट के आयोजन सचिव गिरीश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।